Quantcast
Channel: Bundelkhand Research Portal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

बजरंग धाम खैजरा, दमोह में हनुमान जन्मोत्सव

$
0
0

बजरंग धाम खैजरा, दमोह में हनुमान जन्मोत्सव

 
दमोह नगर के सिद्ध क्षेत्र बजरंग धाम खैजरा कंुवरपुर में हनुमान जन्मोत्सव का 159 वां जन्मोत्वस कार्यक्रम 11 अप्रैल दिन मंगलवार को प्रतिवर्ष के अनुसार मनाया जायेगा।
 
जिसमें सुबह 8 बजे से सुन्दर काण्ड पाठ 10 बजे से हवन यज्ञ प्रारंभ होगा जो शाम 6 बजे तक चलेगा दिन में 6ः30 बजे से भव्य भंडारे एवं प्रसाद विरतण होगा
 
आप सभी धर्मप्रेमी बंधु सादर आमंत्रित हैं।
 
इस अवसर पर आकाशवाणी एवं टीव्ही कलाकारों द्वारा भजन संगीत का कार्यक्रम चलता रहेगा।
 
विशेष में सिद्ध क्षेत्र श्री बजरंग धाम खैजरा वाले हनुमान महाराज का प्रकट्य सन् 1858 में हनुमान जन्मोत्सव के दिन स्वंय ही भू गर्म से हुआ जिन्हे स्वंय भू मनोकामना सिद्ध विग्रह कहा जाता हैं।
 
जिनके दर्शन का हनुमान जन्मोत्सव के दिन बड़ा विशेष महत्व होता हैं। अतः आप सभी भक्तों से विन्रम निवेदन हैं कि आपस सभी राम भक्त दर्शन लाभ लेकर जीवन धन्य करें।
 
संयोजक मंहत स्वामी प्रहलाद दास महाराज राष्ट्रीय महामंत्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या आयोजक सिद्ध बजरंग धाम सेवा समिति दमोह ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की हैं। 
 
By: Anurag Gautam

Viewing all articles
Browse latest Browse all 205