Quantcast
Channel: Bundelkhand Research Portal
Viewing all articles
Browse latest Browse all 205

दमोह शहर में नवरात्रि परमा एवं हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम

$
0
0

दमोह शहर में नवरात्रि परमा एवं हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम


दमोह। बड़े हर्ष का विषय है कि आज हमारे दमोह शहर में नवरात्रि परमा एवं हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर प्रथम बार देश के सुप्रसिद्ध देवी भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा मां बड़ी देवी मंदिर के निर्माण को पूरा कराने के उद्येश्य से दिनांक 29/03/2017 दिन बुधवार को तहसील ग्राउंड दमोह में देवी जागरण हेतु आप सब के बीच पधार रहे हैं । इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए शहर को भगवा रंग के ध्वज,झंडियों,पंपलेटों,एवं होर्डिंग से सजाया जा रहा है । इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह है कि यह संपूर्ण कार्यक्रम एक विशेष आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है एवं एकत्रित होने वाला संपूर्ण दान मंदिर निर्माण के कार्य में अर्पित किया जाएगा । एवं लक्खा जी का यह कार्यक्रम समस्त भक्तगणो के लिए निःशुल्क है। इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं परिवार के सदस्यों के बैठने के साथ.साथ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का संपूर्ण ध्यान रखा गया है एव प्रोग्राम को देखने के लिए अलग अलग स्थानों पर एल.ई.डी. की व्यवस्था भी की गई है । आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा लोगों से से अधिक से अधिक संख्या में पहुॅंचने एवं बड़ी देवी मंदिर के निर्माण में अधिक से अधिक दान देने की अपील भी की गई है।

BY: Anurag Gautam, Damoh


Viewing all articles
Browse latest Browse all 205