बुन्देली का राष्ट्रीय सम्मेलन 9 जनवरी 2016 से ओरछा में
अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद भोपाल के तत्वावधान में मध्य देश की सर्वाधिक प्राचीन,विस्तृत और लोकप्रिय जन भाषा बुन्देली का राष्ट्रीय अधिवेशन नये वर्ष के पहले मास में नवें और दसवें दिनों को ,अर्थात् 9 एवं 10 जनवरी 2016 को, ऐतिहासिक तीर्थ ओरछा-निकटझांसी रेलवे जंक्षन, के होटल बुन्देलखण्ड रिवर साइड में भव्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। समारोह के स्वागताघ्यक्ष महाराजा ओरछा मधुरकरशाह जू देव होंगे। अधिवेशन में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड से सैकड़ों साहित्यकार और रंगकर्मी इसमें भागीदारी करेंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री कैलाश मड़बैया भोपाल करेंगे। दूसरे अन्तर्राष्ट्रीय सिंगापुर सम्मेलन- गांधी जयन्ती 2015 के उपरान्त यह सबसे बड़ा बुन्देली कासमारोह होगा जिसमें अनेक हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। बुन्देली भाषा को समर्थ बनाने के लिये प्रतिवर्ष गर्मी में यह सम्मेलन छत्रसाल जयन्ती पर भोपाल में और शर्दियों में ओरछा में भव्य स्तर पर आयोजित किया जाता है। 2016 में ओरछा का यह आयोजन उपन्यास सम्राट डां.वृन्दावन लाल वर्मा ‘पद्म विभूषण’ की जयन्ती 9 जनवरी से, मनाया जायेगा। सम्मेलन में हर वर्ष नये विषय को लेकर शोध आलेख विद्वानों से तैयार कराये जाते हैं। बुन्देल गद्य ,काव्य, लोक कथा, यात्रा वृतान्त, आलोचना के उपरान्त इस वर्ष बुन्देली नाटक/ एकांकी पर विषेष रुप से शोध आलेख प्रस्तुत किये जायेंगे।समारोह में वरिष्ठ बुन्देली साहित्यकारों को 2016 वर्ष के प्रतिष्ठित सम्मान-श्रीमती शांति देवी जैन राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार और वीर सिंह देव पुरस्कार से अलंकृत किये जायेंगे। प्रस्तावित काय्र्रक्रम निम्नानुसार होंगे-
पूज्य/प्रिय भैया बिन्ना हरौ, ;कृप्या इस पत्र की प्रतियां और रुचिवानों को पौंचावें उर अखवारन में छपायेंद्ध दिवाई की बधाई भोपाल संे दिल्ली होत भये नेपाल और नेपाल से सिंगापुर,..बुन्देली की प्रगति पथ की परदेस जात्रा सें अपुन अवष्य प्रसन्न हुइयें । सो भौत भौत बधाई। अब अपन सब फिर जुर कें जड़काये के सत्र में अर्चा चर्चा करें आपने प्यारे तीरथ घाम ओरछा में,नये साल के नये वतावरन में।सोला सिंगार करें अपनी बांकी बुन्देली...बिंदिया के इकइसवीं सदी के सोलवें साल में । दि 9 और 10 जनवरी 2016 माने शनीचर और ऐंतवार के दिना अपन सब जनें न्यौते हैं-भगवान राम राजा के दरवार ओरछा में जितै मराझ मधुकरषाह जू देव आपकी बुन्देली साधना खों सम्मानित करें। सो चेत जायें और जा रपट पौंचावें कै ई सालै अपन नें बुन्देली में,कीने कितनीं कैसीं रचना करीं, प्रगति का करी। अपने इते, कौन कौन कित्ते बुन्देली सम्मेलन उर संगोष्ठी करी?,कौन कौन पोथी लिखीं कै छपाईं? एई आधार पै अपनी रपट आवै पै भागीदारी करवे वारन के नाव प्रकाषित करे जै। कित्ते जनें ,का पढ़वे, सुनावे पधारें जा पक्की खबर अपनी जिला इकाई के जरिये जब हमें मिलजै तब हम अपन खों पक्की चिट्ठी पोंचा पैं। सो हम अबै बस न्यौतो भर दै रये कै रपट तुरतईं,.बैठक करकें और बुन्देली सामग्री हमें 5दिसम्बर 15 तक पौंचावे की कृपा करवें।
9 जनवरी 2016 शनीचर भूंसरां 10 बजें ......
उद्घाटन एवं अलंकरण समरोह, 11 बजें पैलौ सत्र-बुन्देली सम्मेलन/सिंगापुर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन पै चर्चा।
दुपहर 12.30बजें...... नये प्रकाषन और जिला इकाइयन की प्रगति रपटें
दुपरै 2.30 बजें सत्रः 2 .....नये लिखे बुन्देली एकांकी/नाटकों का वाचन
संजा 7 बजे सें बुन्देली भाषा कौ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन/केवल पंजीकृत अतिथि कवि/
10 जनवरी,ऐंतवार. 10बजे बुंदेली मानकीकरन’सब अपने इतै के 50-50 शब्द ल्यायें उनको मानकीकरन मिल कें करो जे।
10 - 12बजें नये लिखे गये बुन्देली निबंधन कौ वाचन ,,
3 बजें नई बुन्देली कथाओं कौ वाचन
10 जनवरी संजा 5 बजें .आम सभा, आकलन , प्रस्ताव।
राते बुन्देली सांस्कृतिक कार्यक्रम और समापन।
Date: 9th and 10th January 2016
Registration compulsory.
Organisers:
AKHIL BHARTIYA BUNDELKHAND SAHITYA EVAM SANSKRITI PARISHAD
75 CHITRAGUPTA NAGAR, KOTRA ,
BHOPAL 462003, M.P.
Contact: 0755 2774037, +91-9826015643
Programme Venue:
HOTEL BUNDELKHAND RIVERSIDE, ORCHHA
Near Jhansi Railway Station,
Dist Tikamgarh M.P. (Bundelkhand)
Under patronage of High Highness Maharaja Madhukar Shah ju dev Orchha.
Attachment | Size |
---|---|
![]() | 147.66 KB |